संकुल शैक्षिक समन्वयकों की परीक्षा का संघ ने किया बहिष्कार।

0
IMG-20250914-WA0004

रायपुर – छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा जारी आदेश क्रमांक 2195/स्था-2/शै.स.आ.क्ष.वि./2025-26, दिनांक 11/09/2025 तथा कार्यालयीन पत्र 2157/स्था-2/शै.स.आ.क्ष.वि./2025-26, दिनांक 11.09.2025 के द्वारा संकुल शैक्षिक समन्वयकों का आंतरिक क्षमता विकास परीक्षा का विरोध करते हुए इस परीक्षा का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ पूर्णानंद मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि संकुल शैक्षिक समन्वयक का पद समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सृजित है, तथा इस पद से संबंधित सभी सेवा शर्तें, मूल्यांकन एवं प्रशिक्षण संबंधी दिशा-निर्देश समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय रायपुर से जारी होते हैं। वर्तमान में राज्य कार्यालय रायपुर से इस प्रकार की किसी भी परीक्षा आयोजन के संबंध में न तो कोई आदेश और न ही कोई दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। अतः जिला स्तर पर परीक्षा आयोजित किया जाना न केवल नियम विरुद्ध है बल्कि समग्र शिक्षा की कार्यप्रणाली और प्रावधानों के विपरीत भी है।

संघ का कार्यकारी प्रांताध्यक्ष रामचंद्र सोनवंशी ने कहा कि संकुल शैक्षिक समन्वयकों का मूल्यांकन कार्यक्षमता के आधार पर राज्य स्तरीय नीति एवं आदेशों के अनुरूप ही संभव है। समग्र शिक्षा अभियान के संचालन नियमावली के अनुसार कोई भी नया प्रावधान अथवा मूल्यांकन प्रक्रिया तभी लागू होगी जब राज्य स्तर पर अधिकृत आदेश जारी किया जाए। जिला स्तर पर अपने स्तर से परीक्षा आयोजित करना नियमों का उल्लंघन है तथा इससे शिक्षकों और समन्वयकों में अनावश्यक तनाव और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

संघठन  महासचिव मोहन लहरी ने संचालक समग्र शिक्षा रायपुर से मांग की है कि प्रस्तावित परीक्षा को तत्काल निरस्त किया जाए और राज्य कार्यालय रायपुर से प्राप्त होने वाले वैधानिक दिशा-निर्देशों का ही पालन किया जाए। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि यदि बिना राज्य कार्यालय की अनुमति के परीक्षा आयोजित करने का प्रयास किया गया तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

सरगुजा संभाग अध्यक्ष बृजराज गिरी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिये गए दिशानिर्देश पर शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, छत्तीसगढ़ द्वारा वर्तमान में संचालित, अनुमोदित तथा प्रस्तावित सभी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश पर्यंत स्थगित किये गए हैं । तो इस तरह के परीक्षा का आयोजन भी नियम विरुद्ध है।

संघ मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर जिलाध्यक्ष गणेश यादव का कहना था कि यदि समन्वयकों में क्षमता विकास किया जाना है तो उसका प्रशिक्षण आयोजित किया जाये । परंतु जिला स्तर पर इस तरह की परीक्षा आयोजन प्रक्रिया न तो राज्य स्तर पर स्वीकृत है और न ही यह समग्र शिक्षा अभियान के उद्देश्यों के अनुरूप है। छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देषन में सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों के द्वारा 13 सितम्बर 2025 को प्रस्तावित परीक्षा का बहिष्कार किया गया।

कोरिया जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्ता जी द्वरा कार्यशाला आयोजन कर प्रशिक्षित करने का सुझाव जिला शिक्षा अधिकारी MCB को दिया गया व परीक्षा का विरोध जोर सोर से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सरगुजा सम्भाग अध्यक्ष श्री बृज राज महराज श्री अशोक गुप्ता कोरिया जिला अध्यक्ष ज्वाला गुप्ता खड़गवां ब्लाक अध्यक्ष भरतपुर ब्लाक अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह मनेन्द्रगढ़ ब्लाक अध्यक्ष कंचन सिंह आदि सभी संकुल समन्वयको ने उक्त परीक्षा का बहिष्कार करके कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *