आज छ. ग. राज्य रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर विकासखण्ड स्तरीय सम्मान समारोह और सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

IMG-20250910-WA0016

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय श्री इंद्र कुमार साहू जी, अभनपुर विधानसभा,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष महोदय माननीय श्री उत्रसेन अहिवारे और अभनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आदरणीया श्रीमती धनेश्वरी साहू मैम एवम् ABEO श्री राजेश साहू सर जी द्वारा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर,टी. एल. एम एवम् स्मार्ट क्लास हेतु उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ |

उक्त सम्मान समारोह में 36 सेवानिवृत शिक्षक और प्रधान पाठकों तथा 30 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान उनकी विभिन्न प्रतिभाओं के आधार पर किया गया | विकासखण्ड स्तर पर इतने व्यापक और सफल कार्यक्रम की रूपरेखा और कुशलता पूर्वक क्रियांवयन के लिए आदरणीय धनेश्वरी साहू मैम, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर, समन्वयक गण और पूरी अभनपुर टीम बधाई की पात्र है।