गरियाबंद पुलिस द्वारा लुट के मामले में फरार 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
विवरणः- दिनांक 02.09.2025 को प्रार्थी डालसिंग सेन पिता चन्द्राहास सेन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खुडियाडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद छ.ग. ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 02.09.2025 को ग्राम परसदा घर से अपने पुराना घर ग्राम खुडियाडीह शाम को रास्ते में एक व्यक्ति ने ग्राम परसदा हास्टल हनुमान मंदिर के आगे मुख्य मार्ग में लिफ्ट मांगने के बहाने गाड़ी रोका तो वह व्यक्ति प्रार्थी के गाड़ी के चाबी को खीच कर निकाल लिया और तीन अन्य व्यक्ति जंगल से निकलकर आये और प्रार्थी के टेकनों कंपनी के एक नग मोबाईल को लूट लिये। प्रार्थी के आवेदन पर थाना छुरा द्वारा लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी छुरा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग मोबाईल बेचने के लिए घुम रहे है। मुखबिर सूचना पर छुरा पुलिस द्वारा पूर्व में दिनांक 03.09.2025 के प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालक सहित अन्य 03 आरोपीगण को मौके पर गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ किया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान अपने एक अन्य साथी आरोपी लक्ष्मण उर्फ जुगेश्वर साहू का प्रकरण में संलिप्त होना बताया। प्रकरण के अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में मुखबिर सक्रिय किया गया था। सायबर एवं मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी को पकड़ अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जो अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपीः-
1) लक्ष्मण साहू पिता महेश साहू उम्र 21 साल साकिन रजकट्टी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग.।
