प्रदेश के 30 हजार सहायक शिक्षक अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे, मातृ संस्था सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले।

रायपुर – छत्तीसगढ़ के 30हजार शिक्षक विभिन्न संगठनों से पृथक होकर अपनी लड़ाई वेतन विसंगति दूर कराने की अपनी बहूप्रतीक्षित माँग कों लेकर अपने मातृ संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन में वापस आयेंगे इस हेतु फेडरेशन के संयोजक व संस्थापक सदस्य इदरीश मोहम्मद खान ने प्रदेश के 30हजार शिक्षकों कों जो ना पदोन्नति पाए और ना क्रमोन्नत पाए जिनकी स्थिति 2018 से आज तक जस की तस हैं। वेतनविसंगति की लड़ाई बंद पड़ी हैं संगठन लगातार अपनी माँग बदल रहे शुरू से शोषण के शिकार सहायक शिक्षक आज भी शोषित हैं संगठन बदल गये पर सहायक शिक्षकों की माँग पर विगत सात सालों में कुछ भी नहीं हुआ जो नेता बने वे पदोन्नति लेकर सहायक शिक्षकों कों कोर्ट कचहरी के नाम पर रकम ऐंठ कर ऐश कर रहे सहायक शिक्षकों का कोई नेतृत्व कर्ता नहीं बचा जो नेतृत्व कर रहे वे यूडीटी हैं या प्रधानपाठक सहायक शिक्षक मात्र शोषण के शिकार हो कर चंदा देने का यंत्र बन गये हैं।
इतनी बड़ी संख्यां कों अन्य लोग भीड़ और चंदा बाजी के लियॆ इस्तेमाल कर रहे छत्तीसगढ़ के 30 हजार के आसपास के संख्यां बल अब अपने बीच से नेतृत्व पैदा कर पुनः नये जोश के साथ सहायक शिक्षक की लड़ाई लड़ेगा जिसकी शुरुआत गरियाबंद जिले से किया जाएगा इस संबंध में रायपुर में शीघ्र बड़ी बैठक आयोजित कर संगठनात्मक रूप रेखा और विसंगति की लड़ाई लड़ी जाएगी।