शनिवारीय मॉर्निन स्कूल का फैसला छात्र व शिक्षक हित में- शिक्षक नेता, नंदकिशोर पटेल।

0
IMG-20250906-WA0184

सारंगढ़ बरमकेला :- साप्ताहिक शनिवार बैग मुक्त गतिविधि पर जैसे की शनिवार या गतिविधियों पर विरम सा लगा हुआ था क्योंकि बच्चों को व्यायाम योगाभ्यास एवं अन्य गतिविधियां भोजन उपरांत करना प्रतिकूल महसूस नहीं लग रहा था क्योंकि शासन का निर्देश था इसीलिए गतिविधि करना हमारे फ़र्ज था, जैसे कि सोशल मीडिया में एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें,लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 04.09.2025 को सचिव,छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) के नाम से आदेश!/ प्रस्ताव जारी हुआ है जिसमे राज्य के विद्यालयों में शनिवार को शाला संचालन हेतु समय एवं अवधि निर्धारण। सम्बंध में पूर्व के जारी पत्रों का हवाला देते हुए संचालनालय का पत्र क्रमांक/विद्या/शै.के.वै.डे./2025/433 दिनांक 22.07.2025 संदर्भित पत्र के अनुक्रम में शनिवार को शालाओं के संचालन के संबंध में निम्नांकित प्रस्ताव अनुशंसा सहित प्रेषित है किया गया है जिसमे शिक्षा सत्र 2025-26

1. एक पाली में संचालित शालाएं:-

समस्त शालाएं शनिवार को प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगी।

2. दो पालियों में संचालित शालाएं :-

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं मध्यान्ह 12:00 बजे से 4:00 बजे तक संचालित होंगी।

हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाएं प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगी।शेष निर्देश यथावत रहेंगे।

क्या कहतें है शिक्षक नेता नंदकिशोर पटेल :-

*बैग मुक्त विद्यालय अंतर्गत, गतिविधियों पर सक्रियता देखने को मिलेगी तथा छात्र एवं शिक्षक हित में यह आदेश स्वागत योग्य है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें