गरियाबंद पुलिस द्वारा लुट के मामले में 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

विवरणः- दिनांक 03.09.2025 को प्रार्थी डालसिंग सेन पिता चन्द्राहास सेन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खुडियाडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद छ.ग. ने थाना छुरा आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 02.09.2025 को ग्राम परसदा घर से अपने पुराना घर ग्राम खुडियाडीह शाम करीबन 6ः30 बजे जा रहा था। तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने ग्राम परसदा हास्टल हनुमान मंदिर के आगे मुख्य मार्ग में लिफ्ट मांगने के बहाने गाड़ी रोका तो वह व्यक्ति गाड़ी के चाबी को खिच कर निकाल लिया और तीन अन्य व्यक्ति जंगल से निकलकर आये और आवेदक के टेकनों कंपनी के एक नग मोबाईल को लूट लिय. आवेदन पर थाना छुरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी छुरा को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपीगन लूटे हुऐ मोबाईल को बेचने के उद्धेश्य से घूम रहे है . तीन आरोपियों को उसी दौरान थाना छुरा टीम के द्वारा घेराबंदी कर लुटे हुऐ मोबाईल के साथ पकड़ लिया गया. आरोपीगण से पूछताछ किये जाने पर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए अपना नाम- 1) कैलाश साहू पिता पवन साहू उम्र 20 साल साकिन कनेकेरा थाना व जिला महासमुंद छ.ग. 2) लक्ष्मण साहू पिता महेश साहू उम्र 21 साल साकिन रजकट्टी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद 03) मुकेश टाण्डेकर पिता नीलकंठ टाण्डेकर उम्र 20 वर्ष साकिन नवाडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद छ.ग. होना बताया गया. आरोपीगण को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
*नाम आरोपीः-* 1) कैलाश साहू पिता पवन साहू उम्र 20 साल साकिन कनेकेरा थाना व जिला महासमुंद छ.ग.।
2) लक्ष्मण साहू पिता महेश साहू उम्र 21 साल साकिन रजकट्टी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग.।
3) मुकेश टाण्डेकर पिता नीलकंठ टाण्डेकर उम्र 20 वर्ष साकिन नवाडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद छ.ग.।
*नाम आरोपीः-* 1) एक नग लुटा हुआ टेकनो कंपनी का मोबाईल फोन।
2) घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल