शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा 1 सितंबर वृंदावन हॉल रायपुर मे आयोजित राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम- 2025

शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा 1 सितंबर वृंदावन हॉल रायपुर मे आयोजित राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम- 2025 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/ अंग्रेजी विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलतरा के व्याख्याता मनोज कुमार महिलांगे को दिव्यांग कर्मचारी एवं अधिकारियों तथा दिव्यांग व्यक्तियों के हितों के लिए उल्लेखनीय कार्य करने तथा दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं हम दिव्यांग व्यक्तियों के समक्ष पहुंचाने एवं प्रचार प्रसार करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए बस्तर राजमहल के महाराजा कमलचंद्र भंजदेव, जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल विशिष्ट अतिथि ग्रुप में पधारे शकुंतला धीरेंद्र सेन धरसिवा जनपद पंचायत अध्यक्ष, दिनेश खूंटे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धरसींवा, सविता चंद्राकर सभापति जनपद पंचायत धरसिवा , ,पदम् श्री अनूप रंजन पांडे, पदम् श्री डोमल सिंह कुंवर एवं डॉ मन्नू लाल चेलक अध्यक्ष साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के हाथों “छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान -2025” सहित प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह एवं अकादमी की पट्टीका प्रदान किया गया l इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए स्कूल के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ, परिवार जनों, मित्रो, शुभचिंको सहित बेलतरा पंचायत के ग्रामीणो ने हर्ष व्यक्त किया है ।