राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सायकल रैली एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

गरियाबंद – जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर आज 31 अगस्त को फिट इंडिया मोमेंट के तहत संडे ऑन सायकल अंतर्गत साइकिल रैली एवं वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजन गांधी मैदान गरियाबंद में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव ने हरी झंडी दिखाकर सायकल रैली का शुभारंभ किया। सायकल रैली गांधी मैदान से प्रारंभ कर शारदा चौक होते हुए गौरव पथ से वापस पुनः गांधी मैदान में सम्पन्न हुआ। सायकल रैली के पश्चात वॉलीबॉल सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। सायकल रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री रिखीराम यादव ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इससे न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, एकता और टीम भावना को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की। वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में प्रथम महाराणा प्रताप टीम एवं भगत सिंह टीम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के सभापति एवं पार्षद श्री सुरेन्द्र सोनटेके, श्री सूरज सिन्हा, व्यायाम शिक्षक श्री संजीव साहू विकासखंड नोडल, नलनी सोनकुंवर, श्री सूरज महाड़िक, श्री नंदकुमार रात्रे, श्री निलेश देवांगन, श्री देवेन्द्र बंजारी, श्री नितिन बखारिया, श्री गिरीश शर्मा, श्री दानवीर साहू, श्री लोकेश ध्रुव, श्री होरीलाल साहू, श्री चम्पेश्वर यादव इन सभी का विशेष योगदान रहा है।