गरियाबंद पुलिस द्वारा अवैध शराब के तीन अलग-अलग मामलों में 71 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक महिला सहित तीन आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

मामला थाना गरियाबंद।
विवरणः – गरियाबंद पुलिस का नशे के विरूद्ध एक विशेष अभियान “नया सवेरा“ के अंतर्गत अवैध शराब बेचने, पिलाने व अन्य नशीली पदार्थों पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबिर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किया गया है। थाना प्रभारी गरियाबंद को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम आमझर में तीन अलग-अलग जगह पर अवैध शराब का बिक्री हो रहा है। जिसकी सूचना दस्तीक पर हमरा स्टाफ एवं गवाहो के घटना स्थल ग्राम आमझर में तीन टीम बना कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान अलग-अलग घटना स्थल से आरोपी कृष्ण कुमार सोरी के कब्जे से सफेद रंग की जर्किन पर 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000/रूपया मिला। इसी प्रकार ग्राम आमझर में ही अरोपी महिला फुलबासन ग्राम आमझर के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी के अन्दर दो जरीकेन में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000/रूपया मिला। इसी प्रकार मुखबिर से पूनः सूचना मिला की ग्राम आमझर निवासी गोविंदा सोरी अपने ग्राम आमझर के नाला के ऊपर अवैध बिक्री करने हेतु कच्ची महुआ शराब एंव देशी शराब रखा है। जिसकी सूचना तस्दीकी वास्ते हमराह स्टाफ व मौके पर मिले गवाहन को जानकारी देकर हमराह लेकर मौका पर जाकर घेराबंदी किया गया। आरोपी गोविंदा सोरी आमझर नाला ऊपर के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं तीन पौवा प्लेन शराब एंव चार पौवा गोवा शराब कुल 31 लीटर अवैध शराब जुमला कीमती 3720/रूपया मिला। उक्त तीनों मामले में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तीनों मामलो में आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्षी पाए जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना सिटीकोतवाली गरियाबंद पुलिस टीम की विषेष भूमिका रही।
कार्यवाही विवरण –
अपराध क्रमांक – 167/2025 धारा :- 34 (2) छ0ग0 आब. अधि0
नाम आरोपी- कृष्ण कुमार सोरी पिता पीलू राम सोरी उम्र 28 साल साकिन आमझर थाना व जिला गरियाबंद
अपराध क्रमांक – 168/2025 धारा :- 34 (2) छ0ग0 आब. अधि0
नाम आरोपी- फुलबासन पति चरणसिंग जगत उम्र 36 साकिन आमझर थाना व जिला गरियाबंद
अपराध क्रमांक – 169/2025 धारा :- 34 (2) छ0ग0 आब. अधि0
नाम आरोपी :- गोविंदा सोरी पिता अमृत लाल सोरी उम्र 20 साल साकिन आमझर थाना व जिला गरियाबंद छ0ग0
जप्त सामग्री –
अवैध शराब के तीन अलग-अलग प्रकरणो में कुल 71 लीटर शराब जप्त।