नेशनल हाईवे पर टला बड़ा हादसा।

कोल्ड स्टोरेज के पास दो भारी वाहनों में जोरदार भिड़ंत, दीवार गिरी, जाम से जूझा हाईवे।
रायगढ़ – नेशनल हाईवे-49 पर स्थित कोल्ड स्टोरेज के सामने आज दोपहर बड़ा हादसा टल गया। चावल लोड एक भारी वाहन और गठान लोड दूसरी गाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर ने न केवल सड़क जाम कर दिया बल्कि कोल्ड स्टोरेज की दीवार भी जमींदोज कर दी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, वरना टक्कर इतनी भीषण थी कि स्थिति भयावह हो सकती थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ओडिशा रोड पर बने सरकारी गोदाम से चावल लोड गाड़ी धर्मकांटा कराने कोल्ड स्टोर के अंदर दाखिल हुई थी। जैसे ही गाड़ी सड़क पर पहुंची, ओड़िशा रोड़ की ओर से आ रही गठान लोड तेज रफ्तार भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चावल लोड गाड़ी पीछे लुढ़क गई और सीधा कोल्ड स्टोर की दीवार से जा टकराई, जिससे दीवार ढह गई। आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। दुर्घटना हुई दोनों गाडियां लोकल यूनियन की बताई जा रही है।
सूचना पर पेट्रोलियम पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही यूनियन पदाधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह हो गया। हादसे के बाद जाम खोला गया और वाहन किनारे लगाकर ट्रैफिक बहाल किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोल्ड स्टोर के पास धर्मकांटा की वजह से रोज़ाना ऐसी स्थिति बनती है और यहां स्थायी सुरक्षा प्रबंध न होने से बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।
नेशनल हाइवे बाईपास स्थित कोल्ड स्टोरेज के धर्मकांटा से निकलने वाली गाड़ियां मौत को न्यौता दे रही हैं, प्रशासन कब जागेगा?