सिहावा विधायक के दखल देने के बाद जारी हुवा पदोन्नति के लिए समय सारिणी ।

रायपुर – संभाग में बहुप्रतिक्षित माध्यमिक शाला प्रधान पाठक टी संवर्ग की पदोन्नति के लिए रायपुर संभाग के सयुंक्त संचालक ने समय सारिणी जारी का दिया है टी संवर्ग के शिक्षक पिछले 4वर्षो से माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के पदो में पदोन्नति की माँग कर रहे थे कभी न्यायालय रोक तो कभी अधिकारिओ की हठ धार्मिता के चलते पदोन्नति हो नहीं पा रही थी जिसके बाद पदोन्नति से वंचित शिक्षको के प्रतिनिधि मंडल ने सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम से दखल देने की माँग किया था जिसके बाद विधायक सिहावा ने सयुंक्त संचालक को कड़ा पत्र लिखकर पदोन्नति के पात्र शिक्षको को पदोन्नति देने के लिए कार्यवाही शुरू करने को कहा गया था जिसके फलस्वरूप आज सयुंक्त संचालक रायपुर ने पदोन्नति हेतु समय सारिणी जारी किया है।