शिक्षकों की मोबाइल एप्प से उपस्थिति निजता का हनन ,अपने निजी मोबाइल का नहीं करेंगे सरकारी उपयोग।

0
IMG-20250829-WA0000

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के अटेंडेंस के लिये VKS मोबाइल एप्प से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने शिक्षकों क़ो उक्त ऐप क़ो डाउनलोड करने का निर्देश जारी किया है जिस पर शिक्षक नेता इदरीश खान नें सख्त विरोध् किया है उनका कहना है की शिक्षक अपने निजी कार्य और निजी खर्चे से मोबाइल का उपयोग कर रहे है मोबाइल मे खुद की निजी जानकारी रहती है कई तरह के पासवर्ड जो उनका स्वयम का रहता है हम किसी ऐप क़ो अगर इंस्टाल कर उसमें अपनी जानकारी भरते है तो एप्प मोबाइल के सारे सिस्टम क़ो अपने मे लें लेता है जिससे हमारी व्यक्तिगत गोपनीयता भंग होती है इस लियॆ सुरक्षात्मक दृष्टि से निजी मोबाइल क़ो हम शासकीय कार्य मे किसी प्रकार की उपयोग की अनुमति नहीं देते।
सरकार ऑनलाइन उपस्थिति लेना चाहती है जिसका स्वागत करते है इसके लियॆ हमें शासन पृथक से मोबाइल और मोबाइल का भत्ता प्रदान करे हम अपने निजी मोबाइल का शासकीय उपयोग का समर्थन नहीं करते ना ही हम अपने मोबाइल क़ो निजता के हनन के लियॆ उपयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें