गरियाबंद पुलिस द्वारा 07 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ शराब के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

0
IMG-20250827-WA0015

विवरणः- नशे के विरुद्ध नया सवेरा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि, ग्राम पतोरी एक व्यक्ति अपने घर के बाजू बाड़ी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि, सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम तैयार कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पहुंच घेरा बंदी कर संदेही कमलेश गंधर्व पिता स्व. दीपक गंधर्व उम्र 29 साल साकिन पतोरी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग. घर पर ही मिला। उससे पूछताछ व घर एवं बाड़ी की तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान संदेही कमलेश गंधर्व के बाड़ी से एक सफेद रंग की 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के जरकीन में कच्ची महुआ शराब जैसे तरल पदार्थ भरा हुआ मिला। जिसके अंदर से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1400/-रूपये को समक्ष गवाहों के आरोपी के कब्जे से जप्त किया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) छ.ग. आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम आरोपी :- कमलेश गंधर्व पिता स्व. दीपक गंधर्व उम्र 29 साल साकिन पतोरी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग.।

जप्त सामग्री :- एक सफेद रंग की 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के जरकीन में से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1400/-रूपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें