धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बायसी के लाखपतरा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति कि मौत हो गई।

धरमजयगढ़ – थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बायसी के लाखपतरा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति कि मौत हो गई है। मृतक का नाम राम प्रसाद राठिया लाखपतरा निवासी बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार मृतक कल रात से अकेले खेत के पास था जिसके कारण घटना कि जानकारी रात को किसी भी ब्यक्ति को नहीं हुई। घटना बीती रात की बताई जा रही है ।

परिजनों कि सुचना पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आगे कि जांच कार्यवाही में जुट गए है। मौत का कारण अज्ञात है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस कि जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा।

प्रथम दृस्टिया बिजली के करेंट से मौत होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने अपनी जाँच मे जुट गई है।