गरियाबंद पुलिस द्वारा शीलबंद 5.940 लीटर देशी मंदिरा मसाला शराब के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

0
IMG-20250821-WA0010

कार्यवाही थाना राजिम।

 विवरणः- नशे के विरुद्ध नया सवेरा अभियान अंतर्गत दिनांक 20.08.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि, एक व्यक्ति अपने नीला रंग के मो.सा. पैशन प्रो क्रं. सीजी 04 एमई 0291 में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर राजिम से कौंदकेरा की ओर जाने वाला है। कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम तैयार कर ग्राम पीपरछेड़ी मोड़ के पास कौंदकेरा रोड पर एमसीपी लगाया। मुखबिर द्वारा बताये नीले रंग की मो.सा. पैशन प्रो को आते देख रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम भागवत साहम उर्फ छन्नू पिता स्व. ईतवारीराम उम्र 49 वर्ष साकिन जेंजरा बार्ड नंबर 15 थाना राजिम जिला गरियाबंद का होना बताया। संदेही का मो.सा. निरीक्षण करने पर सफेद रंग के एक प्लास्टिक बोरी में भरा 33 नग देशी मदीरा मसाला शराब 180-180 एमएल शराब भरा हुआ शीलबंद 5.940 लीटर किमती 3300/- रूपये एवं शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त मो.सा. पैशन प्रो क्रं. सीजी 04 एमई 0291 किमती 42,000/-जुमला किमती 45,300/- रूपये को समक्ष गवाहों के आरोपी के कब्जे से जप्त किया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) छ.ग. आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम आरोपी :- भागवत साहम उर्फ छन्नू पिता स्व. ईतवारीराम उम्र 49 वर्ष साकिन जेंजरा बार्ड नंबर 15 थाना रिजिम जिला गरियाबंद

जप्त सामग्री :- सफेद रंग के एक प्लास्टिक बोरी में भरा 33 नग देशी मंदीरा मसाला शराब 180-180 एमएल शराब भरा हुआ शीलबंद 5.940 लीटर किमती 3300/- रूपये एवं एक मो.सा. पैशन प्रो क्रं. सीजी 04 एमई 0291 किमती 42,000/- रूपये कुल जुमला किमती 45,300/- रूपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें