भारतीय स्टेट बैंक शाखा गरियाबंद एवं गरियाबंद पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कोपरा सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूली बच्चों को साइबर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से किया गया जागरूक।

0
IMG-20250820-WA0046

गरियाबंद – भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी एस.ओ.पी. के निर्देषानुसार गरियाबंद पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा गरियाबंद के साथ स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं को साइबर फ्राड के प्रति जागरूक करने के लिए एक संयुक्त रूप से साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज 20 अगस्त 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर, कोपरा में गरियाबंद पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा गरियाबंद के टीम के साथ साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों एवं आम लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर के द्वारा ऑनलाइन बुलिग, फ़िशिग और ओटीपी लेकर धोखाधड़ी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 में फोन कर षिकायत दर्ज कराने को बोला गया। इस के साथ भारतीय स्टेट बैंक शाखा गरियाबंद के मुख्य शाखा प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा एवं अविनाष कुमार के द्वारा बच्चों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को समझाया कि अपने बैंक खातों और एटीएम पिन की जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

इस कार्यक्रम से बच्चों में साइबर सुरक्षा के प्रति गहरी जागरूकता पैदा हुई। बच्चों ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें भविष्य में ऑनलाइन खतरों से सुरक्षित रहने की प्रेरणा मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें