गरियाबंद पुलिस द्वारा 08 किलो 240 ग्राम अवैध गांजा परिवहन करते 02 अंतर्राज्यी तस्कर को किया गया गिरफ्तार ।

कार्यवाही थाना अमलीपदर पुलिस टीम ।
विवरण – गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अंतर्गत अवैध गांजा, हीरा, वन प्राणी, शराब के तस्करी एवं बिक्री करने वालों के साथ-साथ समाजिक बुराई जुआ,सट्टा में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देश के परिपालन में समस्त थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में असूचना संकलन एवं पेट्रोलिग के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर निगरानी रखी जा रही थी।
इसी क्रम में दिनांक 13.08.2025 को थाना प्रभारी अमलीपदर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल बुलेट क्लासिक 350 सीसी सिल्वर ब्राउन क्रमांक ओ.डी. 08 एस 3577 में एक आसमानी रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा परिवहन एवं बिक्री हेतु ले जा रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल ग्राम बिरीघाट तेल नदी मार्ग के पास मुखबिर के बताए गए हुलिया के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर नाम पता पहुंचने पर अपना नाम(1) सुभाष सुनानी पिता श्री केदार सुनानी उम्र 29साल साकिन पंजिया थाना गोलामुण्डा जिला कालाहांडी(ओड़िसा ) (2) नरेश मेहरा पिता स्व0 राजेंद्र मेहरा उम्र 27साल साकिन थनट धरमगढ़ जिला कालाहांडी(ओड़िसा) तलाशी लिया गया। जिसके कब्जे से 8 किलो 240 ग्राम गांजा कीमती 82240 रूपए को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस का पाए जाने से समक्ष उपस्थित गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश जांगड़े यादव, प्रधान आर,हीरालाल चंद्राकर,आरक्षक रिजवान कुरैशी, दिनेश यादव,अभिमन्यु तांडी, पवन यादव, रवि सिन्हा,दिलीप ठाकुर,की विशेष भूमिका रही।
*गिरफ्तार आरोपी*
(1) सुभाष सुनानी पिता श्री केदार सुनानी उम्र 29 साल साकिन पंजीया थाना गोलामुण्डा जिला कालाहांडी (ओड़िसा)
(2) नरेश मेहरा पिता स्व0 राजेंद्र मेहरा उम्र 27 साल साकिन थनट थाना धरमगढ़ जिला कालाहांडी(ओड़िसा)
️ जप्त गांजा मात्रा 08 किलो,240 ग्राम कीमती 82240 रूपए एवं मोटर सायकल बुलेट क्लासिक 350 सीसी सिल्वर ब्राउन ओ.डी. 08 एस 3577 कीमती 150000 एवं एक नग ओप्पो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल कीमती 4000 रूपये व नगदी 400 रुपया कुल जुमला कीमती 2,36,640 रूपये।