पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियॉं बरसाओ।

IMG-20250810-WA0014

हरा भरा स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर समिति के लगातार 127 वें सप्ताह पर सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर,ई पॉकेट मरोदा सेक्टर भिलाई नगर में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छ. ग.की टीम द्वारा *पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियॉं बरसाओ* नारे के साथ औषधीय पौधे लक्ष्मी तरु जोकि कैंसर बीमारी निदान के लिए काम आती है एवं छायादार पौधे का वृहद पौधारोपण किया तथा इसके देखभाल की ज़िम्मेदारी ली।साथ ही साथ टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया तथा डिस्पोजल, पानी पाउच, प्लास्टिक,दोना पत्तल पत्ते आदि को एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया एवं लोगों से करबद्ध निवेदन कर कचरा इधर उधर न फेंककर नारा *जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ* कहकर डस्टबिन में डालने को कहा और मंदिर परिसर के आसपास गाजर घास को जड़ से उखाड़ कर निर्धारित स्थान पर डंप किया। हर वर्ष समिति बारिश के समय गाजर घास को उखाड़कर नष्ट कर रही है और लोगों को भी इस कार्य के लिए जागरूक कर रही है।आजीवन सदस्या श्रीमती श्वेता जैन ने लोगो को साफ सफाई,पर्यावरण संरक्षण,पौधरोपण के लिए जागरूक किया और कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और इसकी उचित देखभाल करना चाहिए।

स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ सदस्य महेंद्र यादव ने कहा हमें पेड़ पौधे लगाने उचित देखभाल करने के साथ साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देकर इस धरा को हरा भरा, स्वच्छ धरा बनाना होगा। इसके लिए स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम लगातार लोगों को जागरूक करते आ रही है और करती रहेगी।संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया हमारी समिति इसी तरह जगह जगह लोगों को स्वच्छता एवं पौधारोपण के लिए जागरूक कर रहे हैं और करते रहेंगे।इस पुनीत कार्य में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल,भागीरथी सिन्हा,भानु सिंह साहू,श्वेता जैन, सरोज टहनगुरिया, निकिता जयेश शिंगणे, महेंद्र यादव, चितरंजन दुर्गा देशमुख, विजय सिंह, कार्तिक चंद्राकर,पवन यादव, अरुण वर्मा , सुरेंद्र साहू,दाऊ लाल बघेल आदि शामिल हुए।