साहू संघ धमतरी के महिलाओं द्वारा गरियाबंद जिले में तैनात सीआरपीएफ 65 बटालियन के वीर जवानों को राखी बांध कर सम्मानित किया गया।
चौकी बिंद्रानवागढ़/सीआरपीएफ 65 बटालियन।
विवरणः- धमतरी के साहू संघ के महिलाओं के द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बड़े हर्ष उल्लास से अपने देश के रक्षक वीर जवानों को राखी बांधकर सम्मानित करने की परंपरा को जारी रखते हुए। गरियाबंद जिले के बिंद्रानवगढ़ चौकी स्थित सीआरपीएफ 65 बटालियन के जवानों को राखी बांधकर महिलाओं द्वारा अपनी संस्कृति, कर्तव्यबोध और राष्ट्र सेवा की भावना का जीवंत उदाहरण है, जो समाज में समरसता और देशभक्ति का संचार करता है।
साहू संघ धमतरी के महिलाओं द्वारा चौकी बिंद्रानवागढ़ में स्थित सीआरपीएफ 65 बटालियन के पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधते हुए मिठाईयों के साथ इस भाई-बहन की अटूट रिश्ते के त्योहार को जवानों के साथ मिलकर बहुत ही खुशी के साथ संपन्न किया गया।
