झलमला हाई स्कूल में शिक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, ग्राम सरपंच ने स्वयं के खर्चे पर बच्चों को बांटे आई कार्ड
झलमला – शासकीय हाई स्कूल झलमला में प्राचार्य श्रीमती संध्या सारथी की अध्यक्षता में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शाला विकास और विद्यार्थियों के हित को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत झलमला के सरपंच श्री धनलाल साहू ने शासकीय हाई स्कूल झलमला के सभी छात्र – छात्राओं के लिए आई कार्ड बनवाने हेतु अपनी निजी राशि खर्च किया । जिसका वितरण आज शाला में सरपंच श्री धनलाल साहू जी एवं शाला विकास के सदस्यों द्वारा किया गया , जिसे लेकर शिक्षकों और छात्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। बैठक में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम साहू, सदस्य श्री राजेश साहू, श्री मती राजकुमारी साहू ,शाला के वरिष्ठ व्याख्याता श्री एम.एल.खरे ,छत राम खरे,गीता साहू,अमित कुमार सोनी,मिताली सरकार, सुरेश कुमार दिनकर आदि समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राये उपस्थित रही। बैठक के दौरान स्कूल के शैक्षणिक और भौतिक विकास को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
