मुख्यमंत्री महोदय जी ने   पंडरीपानी से लेकर गंझीयाडीह तक सड़क चौड़ीकरण की मांग को बजट में शामिल किया।

0
IMG-20250730-WA0042

मुख्यमंत्री महोदय जी ने

पंडरीपानी से लेकर गंझीयाडीह तक सड़क चौड़ीकरण की मांग को बजट में शामिल किया जिसमे श्रीमती सुनीति भोय जिला मंत्री जशपुर द्वारा मुख्यमंत्री महोदय जी को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में उक्त सड़क की चौड़ीकरण हेतु निवेदन किया था मुख्यमंत्री महोदय जी ने निवास रायपुर मे अपने विभागीय सचिव को निर्देशित करके उक्त कार्य को प्राथमिकता मे लेने के लिए बोले थे उसी का परिणाम यह हुवा की निर्माण कार्य बर्ष 2024,25 प्रथम अनुपूरक बजट शामिल हुवा एवं बर्ष 2025,26 के बजट मद क्रमांक 7211 मे सम्मिलित है तथा 14 करोड़ 52 लाख 72000 की स्वीकृति हेतु कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग परी क्षेत्र अंबिकापुर के पत्र क्रमांक 2050 में 1 मई 2025 को प्रमुख अभियंता अटल नगर नवा रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति हेतु भेजा गया है जैसे ही प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा इसके लिए श्रीमती सुनीति भोय ने मुख्यमंत्री निवास रायपुर, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया एवं, कलेक्टर जन दर्शन मे दर्जनों सरपंच साथियो एवं भाजपा कार्यकर्त्ता साथियो के साथ मांग को प्रमुखता से मुद्दा को उठाया था विगत डेढ़ बर्षो तक संघर्ष का परिणाम है की ब्लॉक मुख्यालय फरसा बहार जाने का प्रमुख मार्ग है यह सड़क के बजट मे शामिल हो जाने पर क्षेत्र के लोगो मे हर्ष का माहौल है यदि यह सड़क के बन जाने पर 20ग्राम पंचायत के लिए आवागमन का सुविधा होगा पंडरीपानी से लेकर गंझीयाडीह सड़क मार्ग के संघर्ष मे विगत डेढ़ बर्ष तक संघर्ष मे साथ देने वालो मे श्रीमती सुनीति भोय जिला मंत्री भाजपा जशपुर, कुंवर साय पैंकरा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ जशपुर, राकेश पैंकरा पूर्व सरपंच अम्बाकझार, प्रमोद पैंकरा, पूर्व सरपंच बोखी, सहित दर्जनों सरपंचो का लिखित समर्थन एवं भाजपा कार्यकर्त्ता मे केशव यादव, कमल यादव, हरदेव यादव, मनोज रात्रे, जयनंदन साय कृष्ण गोपाल यादव, कजर साय, चिंता मणि यादव, संतोष यादव, मति साय पैंकरा, नंद लाल यादव, धनेश्वर साहू, दशरथ नायक, चंदन गुप्ता, धर्मेंद्र साय, मनमोहन साय उमाशंकर पैंकरा, सहित सभी भाजपा कार्यकर्त्ता साथियो का अमूल्य योगदान रहा मुख्यमंत्री महोदय जी पंडरी पानी से लेकर गंझीया डीह तक बजट मे मांग को शामिल करने के लिए सभी ने हृदय से धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें