धरमजयगढ़ के मांड नदी में डूबे धरमजयगढ़ निवासी नीचे पारा के संजय शर्मा (संजू महाराज) का शव आज खड़गांव के पास नदी से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद करने की जानकारी मिली है।

IMG-20250728-WA0054

बता दे कि कल 26 जुलाई के दोपहर 2 बजे के आसपास धरमजयगढ़ के पास मांड नदी किनारे युवक की लावारिस हालत में स्कूटी और मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिलने से मचा हड़कंप मच गया था.घटना के बाद से ही धरमजयगढ़ पुलिस और एसडीआरएफ कि टीम शव को खोजने में जुट गई थी। घटना के बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ कि टीम शव कि पतासाजी में जुट गई थी कड़ी मशक्त के बाद आज शव को बरामद कर लिया है। जानकारी अनुसार कल धरमजयगढ़ से शव बहती हुई लगभग 20 किमी बह गई थी और बहते हुए खड़गॉव के पास पहुँच गई थी शव के लम्बी दुरी तय करने के बाद भी एसडीआरफ और पुलिस ने शव को बरामदा कर लिया है। धर्मजयगढ़ पुलिस शव का पंचनामा भरकर आगे कि कार्यवाही में जुट गई है.