गरियाबंद पुलिस द्वारा अवैध रूप से 10 नग मवेशियों का तस्करी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

IMG-20250725-WA0138

कार्यवाही थाना – अमलीपदर।

विवरणः- दिनांक 24.07.2025 को थाना प्रभारी अमलीपदर को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति कुछ मवेशियों को क्रुरता पूर्वक मारते पिटते, हांकते हुए कत्लखाना ले जाने के नियत से ग्राम धुरवापथरा केऊबुरला की ओर ले जा रहा है। मुखबीर सूचना तस्दिकी हेतु थाने से स्टाफ भेज कर तस्दिक किया गया। एक संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा 04 नग गाय 06 नग बछड़ा कुल 10 नग मवेशी को बिना चारे पानी के क्रुरता पूर्वक तस्करी के उद्देश्य से ले जाना पाया गया। जांच पर प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 10 छ.ग. पशु कृषिक परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11 पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी पुरनो हरपाल पिता स्व. चरण सिंह हरपाल साकिन डुमरपीटा थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ.ग.) के कब्जे से 04 नग गाय 06 नग बछड़ा कुल 10 नग मवेशी कुल कीमती 35 हजार रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

*गिरफ्तार आरोपी :-* पुरनो हरपाल पिता स्व. चरण सिंह हरपाल साकिन डुमरपीटा थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ.ग.)।

*जप्त मवेशी :-* 04 नग गाय 06 नग बछड़ा कुल 10 नग मवेशी कुल कीमती 35 हजार रूपये।