नव पदस्थ संयुक्त संचालक रायपुर से टीचर्स एसोसिएशन ने सौजन्य मुलाकात कर किया स्वागत ।

IMG-20250722-WA0173

मिडिल स्कूल हेड मास्टर में प्रमोशन की प्रमुखता से किया गया मांग।

आज दिनांक 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर संभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रायपुर संभाग प्रभारी देवनाथ साहू के नेतृत्व एवं प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, प्रांतीय पदाधिकारी सुखनंदन साहू की विशेष उपस्थिति में रायपुर में नव पदस्थ संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव से सौजन्य मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात रायपुर संभाग के शिक्षक एलबी संवर्ग की प्रमुख मांगोंशिक्षक एल.बी. ई. एवं टी.संवर्ग की विभिन्न मांगों की पूर्ति एवं समस्याओं के निराकरण, रायपुर संभाग में कार्यरत व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक एल बी ई एवं टी संवर्ग की मांगों की पूर्ति एवं समस्याओं के शीघ्र निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। जिनमें प्रमुख रूप से माध्यमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति के संबंध में दायर याचिका का निराकरण माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा किया जा चुका है,अतः प्रदेश के अन्य संभागों की तरह रायपुर संभाग में भी शिक्षक एल बी ई एवं टी संवर्ग की पदोन्नति माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पदों पर शीघ्र किया जावे।रायपुर संभाग मे विगत तीन वर्षों से पदोन्नति न होने से शिक्षक संवर्ग आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं। सहायक शिक्षक एल बी ई एवं टी एवं संवर्ग की पदोन्नति शिक्षक के अध्यतन रिक्त पदों पर किया जावे।शिक्षक एल बी ई एवं टी संवर्ग की व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति हेतु त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची संभाग स्तर पर जारी कर लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर को शीघ्र संप्रेषित किया जावे।शिक्षक एल बी ई एवं टी संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा उच्च योग्यता अर्जित करने एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने हेतु दिए गए आवेदन के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र जारी किया जावे।

पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधान पाठकों का नाम माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एवं व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति हेतु जारी किए जाने वाले वरिष्ठता सूची में शामिल किया जावे।शिक्षक ग्रंथपाल को शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मे शामिल करते हुए व्याख्याता के पदों पर पदोन्नति का प्रस्ताव डी पी आई को प्रेषित किया जावे। उपरोक्त मांगों के संदर्भ में संयुक्त संचालक द्वारा शीघ्र ही निराकरण करने का भरोसा दिया।आज मुलाकात करने के अवसर पर महासमुंद जिला अध्यक्ष नारायण चौधरी, धमतरी जिला उपाध्यक्ष नंद कुमार साहू, धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष गेवाराम नेताम, कुरूद ब्लाक अध्यक्ष दिनेश साहू, मगरलोड ब्लॉक अध्यक्ष रमेश यादव, नगरी ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल,शैलेन्द्र कौशल,महादेव साहू, ओमप्रकाश देव, नवल कश्यप,डीकेश्वर चिंडा,महेंद्र सोरी, स्कंध ध्रुव,राजकुमार शील, टीकम सिन्हा,महादेव साहू,महेंद्र चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष पिथोरा,नन्द कुमार साहू,विजय प्रधान, खिलावन वर्मा,प्रदीप वर्मा, पवन कुमार साहू,गौरी शंकर पटेल,नमोंककण प्रसाद तिवारी सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

*देवनाथ साहू*

*प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी संभाग रायपुर* *छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन*

*9131652521*