ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् की बैठक में बनी धर्म एवं समाज हित के कार्यों सहित संगठन विस्तार की योजना.

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई-: समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला मातृशक्ति परिषद् ईकाई की बैठक आज रविवार को छुईखदान के ब्राह्मण पारा स्थित श्रीमती डॉली तिवारी के निज निवास में संपन्न हुई.बैठक के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए जिला ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् की जिलाध्यक्ष श्रीमती डाली तिवारी एवं जिला सचिव श्रीमती स्वाति शर्मा ने बताया कि आज दुर्ग संभाग के अंतर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला एवं आसय के विभिन्न क्षेत्रों में संगठन विस्तार एवं आगामी आयोजन के विषय में चर्चा हुई.बैठक को संबोधित करते हुये संगठन के प्रदेश संयोजक पं.रामानुज तिवारी ने कहा कि सामाजिक संगठन में सहयोगी के रुप में हम सभी का मुख्य उद्देश्य दिखास या छपास की बजाय नि:स्वार्थ भाव से संगठनात्मक कार्यों में सेवा प्रदान करने का होना चाहिए. इस अवसर पर उपस्थित संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव पं.सचिव तिवारी ने कहा कि हमारी संगठनात्मक कार्यशैली से सामाजिक स्वजनों का प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होना ही सामाजिक कार्यों में हमारे समर्पण को प्रदर्शित करता है अत: समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ परिवार के अभिन्न अंग होने के नाते हम सभी को आपसी सामंजस्य बनाये रखते हुए वैचारिक रूप से एक होना आवश्यक है.
संगठन की रायपुर शहर संयोजक श्रीमती कालिंदी उपाध्याय एवं रायपुर जिला संगठन विस्तार प्रमुख श्रीमती संध्या उपाध्याय ने संगठन की खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ईकाई की सभी बहनों की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी सहयोगी बहनों के सहयोग से लगातार पर्यावरण संरक्षण, सनातन धर्म एवं समाज हित के विभिन्न संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने का सतत् प्रयास किया जा रहा है, जो कि संपूर्ण संगठन परिवार के लिये अनुकरणीय है.संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की सहयोगी बहनों द्वारा आज प्रदेश स्तरीय “प्रकृति श्रृंगार” अभियान के अंतर्गत छुईखदान स्थित बघरमपाठ के श्री वैष्णो माता मंदिर में पूजा आरती की गई तत्पश्चात मंदिर परिसर में पुष्प के पौधों का पौधारोपण किया गया. बघरमपाठ के संबंध में प्राचीनकाल से प्रसिद्ध है कि इस स्थान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जगहों की मिट्टी को इस स्थान पर लाकर माता वैष्णो की मूर्ति बनाई गयी, जिसे 12 विद्वान पुरोहितों द्वारा अनुष्ठान द्वारा सिद्ध कर स्थापित किया गया था.बैठक में सनातन धर्म एवं समाज हित सहित आगामी सावन माह में प्रस्तावित आयोजनों के विषय में भी चर्चा हुई. संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला “पराशर” ने बैठक में श्रीमती प्रेमलता तिवारी एवं श्रीमती रोहिणी शर्मा को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की मुख्य एवं युवा परिषद् की कार्यकारिणी गठन करने की जिम्मेदारी सौंपी तथा श्रीमती नुपूर तिवारी को दुर्ग संभाग के संभाग मिडिया प्रभारी के रुप नियुक्त किया.इस अवसर श्रीमती विमला शर्मा, श्रीमती शैल शर्मा, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती श्यामा तिवारी, श्रीमती श्रद्धा तिवारी, श्रीमती शैल त्रिपाठी, श्रीमती अंजू पांडेय, श्रीमती श्रद्धा दुबे, श्रीमती सीमा मिश्रा, श्रीमती अर्चना दुबे, श्रीमती अंजू तिवारी, श्रीमती रुपा उपाध्याय, श्रीमती आरती तिवारी, श्रीमती मोना चौबे, श्रीमती कीर्तिका तिवारी, पं.वैदिक तिवारी, पं.मुकेश तिवारी, पं.राजकुमार शर्मा, पं.विनय तिवारी, पं.सुरेन्द्र तिवारी सहित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई छुईखदान जिला निवासी अनेक संगठन सहयोगी उपस्थित थे.