गरियाबंद पुलिस द्वारा अवैध गांजा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी 55 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ के साथ 02 विधि से संघर्षरत बाल के साथ 05 आरोपियों को धरदबोचा।
आरोपियों के कब्ज से 55 किलो ग्राम गांज के 01 ईको वाहन, 04 नग मोबाइल फोन कुल किमती 10 लाख 70 हजार रूपये को किया गया जप्त।
कार्यवाही थाना राजिम एवं साइबर टीम।
विवरण – गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध गांजा के बिक्री एवं परिवहन में रोक लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश किया गया था। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किया गया था। जो आज दिनांक 26.06.2025 को थाना प्रभारी राजिम को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि 05 व्यक्ति अपने ईको वाहन क्रमांक सीजी.04 एनएच 5595 से अपने कब्जे मे भारी मात्रा मे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर छुरा रोड कौन्दकेरा मार्ग की ओर आ रहे है। जिसकी सूचना तस्दीक हेतु थाना से हमराह स्टाफ के साथ पर्थरा राजिम रोड पहुंचकर नाकाबंदी कर आने जाने वालों संदिग्ध चार पहिया वाहनों को चेकिंग किया जा रहा था। मुखबीर के बताये निशानदेही पर एक ईको वाहन क्रमांक सीजी.04 एनएच 5595 को रोककर वाहन का तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की में कुल 54 नग गांजा मादक पदार्थ प्लास्टिक में लिपटा हुआ मिला। वाहन में सवार आरोपियों से नाम पता पुछने पर 01) ओमप्रकाश बंजारे पिता हरीलाल उम्र 30 वर्ष निवासी रायपुर, 02) पंकज डहरिया पिता खुमान सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी रायपुर, 03) इसराईल खान पिता शहादत खान उम्र 18 वर्ष निवासी अभनपुर के साथ दो विधि से संघर्षरत बालक कुल पांच आरोपियों के कब्जे से 55 किलो 205 ग्राम अवैध गांजा मादक पदार्थ कीमती 05 लाख 50 हजार रूपये, एक ईको वाहन क्रमांक सीजी.04 एनएच 5595 कीमती 05 लाख रूपये, 04 नग मोबाइल कीमती 20 हजार रूपये कुल जुमला किमती 10 लाख 70 हजार रूपये को पांचों आरोपीयों के कब्जे से गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से पांचों आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना राजिम एवं साइबर टीम की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी-
01) ओमप्रकाश बंजारे पिता हरीलाल उम्र 30 वर्ष निवासी चीचा सेक्टर 07 सतनामीपारा नयारायपुर जिला रायपुर
02) पंकज डहरिया पिता खुमान सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी चीचा सेक्टर 07 सतनामीपारा नयारायपुर जिला रायपुर
03) इसराईल खान पिता शहादत खान उम्र 18 वर्ष निवासी उपरपारा वार्ड नं0 10 अभनपुर थाना अभनपुर, जिला रायपुर
दो विधि से संघर्षरत बालक।
जप्त समाग्री-
55 किलो 205 ग्राम अवैध गांजा मादक पदार्थ कीमती 05 लाख 50 हजार रूपये, एक ईको वाहन क्रमांक सीजी.04 एनएच 5595 कीमती 05 लाख रूपये, 04 नग मोबाइल कीमती 20 हजार रूपये कुल जुमला किमती 10 लाख 70 हजार रूपये।
