आरोपी द्वारा अपने हाथ में लोहे का तलवारनुमा हथियार को हवे में लहराते हुए एक व्यक्ति को डरा धमका रहा था। त्वरित कार्यवाही करते हुए गरियाबंद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

IMG-20250624-WA0210

आरोपी आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ पूर्व में थाना फिंगेश्वर में अलग अलग धाराओ के तहत अपराध पंजीबद्ध है।

कार्यवाही थाना फिंगेश्वर।

विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.06.2025 के सुबह सूचना मिला कि एक व्यक्ति बोरिद चौक फिंगेश्वर के पास अपने हाथ मे धारदार लोहे के हथियार रखकर खुलेआम हवा में लहराते हुये एक व्यक्ति को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। जिसे पूछताछ करने पर वह अपना नाम टीकम पराना उर्फ चैतराम पराना पिता जीवन पराना उम्र 26 साल साकिन सतनामी पारा फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार तलवारनुमा हथियार मिला। टीकम पराना उर्फ चैतराम पराना के कब्जे से मिले एक लोहे का धारदार तलवारनुमा हथियार को कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी टीकम पराना उर्फ चैतराम पराना पिता जीवन पराना उम्र 26 साल साकिन सतनामी पारा फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

टीकम पराना उर्फ चैतराम पराना पिता जीवन पराना उम्र 26 साल साकिन सतनामी पारा फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद।