11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल कुमर्दा में योग दिवस मनाया गया।
आज 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल कुमर्दा में स्कूल संस्था द्वारा आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में सरपंच नुनकरण भुआर्य जी, अध्यक्ष जनभागीदारी गनसूराम कोलियारे जी,लक्ष्मीनारायण साहू जी,जिला भाजयुमो नेता नवीन साहू जी ,उपसरपंच विजय कोसमा जी, प्राचार्य मिलाप दास साहू जी ,दानेन्द्र ठाकुर ठाकुर जी करारोपण अधिकारी,रोजगार सहायक ऋषि साहू जी सहित वरिष्ठ ग्रामीण जन ,पंचायत प्रतिनिधि एवं समस्त शिक्षक – शिक्षिका गण सहभागिता कर योग को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
