युक्तियुक्त करण करना ही है तो शासन 2008 के सेट अप का पालन करते हुए करें

भाइयो और बहनो
आप सभी को जय जोहार
जयतु जय छत्तीसगढ़
साथियो….
शिक्षक साझा मंच तो विगत 20 मई से माहौल बनाकर 28 मई को तुता मे हड़ताल का आह्वान किया, लेकिन दुख की बात यह है कि अपेक्षित भीड़ नहीं आई.
*फिर भी कहूंगा कि संतोष जनक भीड़ थी.*
*उसके बाद हम लोगो ने कॉउन्सिलिंग बहिष्कार का निर्णय लिया, जिसमे 95 लोग साथ नहीं दिए.*
*इसी कॉउन्सिलिंग का 2 जून को बहिष्कार और विरोध करने पर “”पुरे छत्तीसगढ़ मे केवल मुझे बस “”राजनांदगाव जिले के अधिकारियो के आदेश पर पुलिस मुझे गिरफ्तार कर बसंत पुर थाना मे 6 घंटा बैठाई थी ताकि कॉउन्सिलिंग आनन-फ़ानन मे निपट जाए*
*और कमोबेस सब जगह प्रशासन ने भय और दबाव पूर्वक कॉउन्सिलिंग करवा ही दिया.*
*जिससे हमारे हजारों साथियो का परिवार बिखर गया.*
*हमारी केवल 4 सूत्रीय मांग है.*
*जिसमे सबसे प्रमुख है युक्तियुक्त मे व्यापक स्तर पर गड़बड़ी हुई है जिसके कारण अभी 6,7 विकास खंड अधिकारियो को शासन सस्पेंड कर दी है.*
*इस बात को माननीय हाई कोर्ट भी संज्ञान मे लेते हुए तत्काल उक्त युक्तियुक्त को रद्द करने की कृपा करेंगे*
*हमारा मुख्य मांग है युक्तियुक्त करण करना ही है तो शासन 2008 के सेट अप का पालन करते हुए करें तो हमें कोई आपत्ति नहीं होंगी.*
*अभी हमारे छत्तीसगढ़ से सभी प्राथमिक शालाओ का औसत दर्ज संख्या 40,50 ही है जिसमे वर्तमान सेट अप के अनुसार केवल 2 शिक्षक ही रखे गए है.*
*अब प्रश्न उठता है कि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक कुल 5 विषय के 18 पीरेड लगते है. तो क्या 2 शिक्षक 18 पीरेड एक दिन मे पढ़ा लेंगे ?*
*जबकि एक शिक्षक का आधा समय माध्यन्ह भोजन, हाजिरी लगाने, डाक बनाने, भर्ती करना, टी. सी. जारी करना, नए बच्चों को प्रवेश लेना, प्रवेश उत्सव मानना, शिक्षा समिति की बैठक लेना, माध्यन्ह भोजन का निरीक्षण, निः शुल्क पाठ्य पुस्तक को संकुल से लाना, फिर बच्चों को वितरण करना संकुल मीटिंग, बच्चों की ऑन लाइन उपस्थिति भेजना, विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग, जनगड़ना कार्य, चावल बांटना, तेंदुपत्ता संग्रहण, शासन के विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार आदि मे निकल जाता है.*
*हमारे अंदर भी कुछ कमिया है साथियो अभी 16 जून से 30 जून तक काली पट्टी लगाकर स्कूल जाने का निर्णय हुआ है.*
*जिसमे केवल 5% लोग ही काली पट्टी लगाए है.*
*अब 1 जुलाई को पूरा स्कूल बंद करके जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय हड़ताल है.*
*साथियो कई लोगो के मन मे ये बात आ रही है कि हम तो युक्तियुक्त से प्रभावित नहीं हुए है तो हम क्यों हड़ताल मे जाये !*
*साथियो सभी से मेरा निवेदन है कि ज़ब भी हमारे द्वारा हड़ताल किया जाए आप 100% भाग लीजिये.*
*क्योकि हमें जो कुछ भी मिला है वह हमारे हड़ताल और हमारे संख्या बल के कारण हमारा वाजिब जो हक था वह मिला है.*
*भाइयो और बहनो अभी हम सभी को एक जुट होकर आगे की लम्बी लड़ाई लड़नी है.*
. *जिसमे वर्ग 3 की वेतन विसंगती, मिडिल स्कूल मे विषयवार पदस्थापना, पुरानी पेंशन, 2011-12 के हड़ताल के दौरान मृत हुए साथियो के आश्रितो को योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति, प्राचार्य प्रमोशन, देय तिथि से मंहगाई भत्ते का एरियर्स, सेवा गड़ना, आदि जैसे जवळन्त समस्याएं ख़डी है.*
*इन सब को प्राप्त करना है तो 1 जुलाई के होने वाले हड़ताल मे स्व स्फूर्ति जिला मुख्यालय मे उपस्थित होने की दया करेंगे.*
*क्योंकि वर्षो बाद सभी शिक्षक संघ एक होकर आप सब के लिए लड़ने को तैयार है.*
. *इसी कड़ी मे 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार भी करना है उस दिन किसी सम्मान समारोह मे भाग नहीं लेना है.*
*साथियो आओ सब मिलकर शिक्षक साझा मंच के द्वारा संचलित हड़ताल, युक्तियुक्त को रद्द कराने और अपनी अन्य मांगो के लिए एकजुटता का परिचय देते हुए हड़ताल को सफल बनाने की दया करेंगे.*
*अभी तो ये अंगड़ाई है.*
*आगे और भयंकर लड़ाई है.*
*सुशील शर्मा*
7869633001
*जिला उपाध्यक्ष*
*शालेय शिक्षक संघ राजनांदगाव*