ग्राम सुरगी मे विगत 5 दिनों से आयुर्वेद विभाग का योग से कैसे निरोग रहे यह बच्चों को बताया गया।
राजनांदगाव – समीपस्त विधायक आदर्श ग्राम सुरगी मे विगत 5 दिनों से आयुर्वेद विभाग का योग से कैसे निरोग रहे यह बच्चों को बताया गया इस अवसर पर सुरगी आयुर्वेद अस्पताल के डाक्टर और समस्त कर्मचारी और ग्राम प्रमुख सरपंच श्री सुग्रीव साहू ज़ी, प्राचार्य एन के साहू,पूर्व सरपंच
आनंद साहू, शाला विकास समिति के सदस्य श्री तिलोक चंद पारख, हाई स्कूल के शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुक्रित दास साहू, तेजप्रकाश साहू, देवेंद्र जैन, पी. टी. आई. राजाराम देवांगन, व्याख्याता गणो मे श्री सुशील नारायण शर्मा (जिला उपाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ राजनांदगाव ), वीरेंद्र टेभूरकर, गीतांजलि साहू, नीरा ठाकुर, शिवानी बर्मन, आदि लोग सम्मिलित थे,
ज्ञात हो कि अभी युक्तियुक्त के खिलाफ व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक लोग पुरे छत्तीसगढ़ मे विरोध स्वरूप विगत 16 जून से शिक्षक साझा मंच के आह्वान पर काली पट्टी लगाकर विरोध भी कर रहे है और स्कूल का कार्य काली पट्टी लगाकर कार्य कर रहे है.
श्री सुशील नारायण शर्मा जिला उपाध्यक्ष शिक्षक साझा मंच राजनांदगाव ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिए है.
