गरियाबंद डीईओ का कमाल : युक्तियुक्तकरण के आरोपी अफसरों को ही बना दिया युक्तियुक्तकरण अभ्यावेदन कमेटी का सदस्य……गड़बड़बाज ही करेंगे न्याय

IMG-20250609-WA0137

गरियाबंद। गरियाबंद जिले मे अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण मे बरती गयी अनियमिता और खुले भ्रष्टाचार के दोषी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों जिन पर कुछ दिन पूर्व ही कलेक्टर ने निलंबन का प्रस्ताव भेजा हैं उनको युक्तियुक्तकरण मे असंतुष्ट शिक्षकों के न्यायालयीन मामलों पर अभ्यावेदन प्राप्त कर निराकरण करने के लियॆ  बनी समिति मे सदस्य मनोनीत कर जज बना दिया हैं।

जबकि युक्तियुक्तकरण मे दोषी छुरा बीईओ किशनलाल मतावले को अनियमिताओ का दोषी मानते हूये निलंबन का प्रस्ताव जिला कलेक्टर ने सचिव स्कूल शिक्षा को भेजा हैं वहीं जिले के मैनपुर ब्लॉक के प्रभारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेशराम पटेल व फिंगेश्वर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी जिस पर युक्तियुक्तकरण मे अनियमिता के आरोप लगे हैं को दंडात्मक कार्यवाही के बदले समिति मे रख कर गलत कार्य करने वालों को पुरुस्कृत किया जा रहा।

वहीं एक ओर छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार स्वच्छ व सुशासन के प्रचार प्रसार कर भ्रष्टों पर जीरोटालरेंस की बात करती हैं उनके कथन को झूठा साबित करने का कार्य जिलाशिक्षा अधिकारी गरियाबंद करते हैं दागी शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण प्रभारी बना कर सरकार के सुशासन का माखौल उड़ा रही।

देखने को मिलता हैं गरियाबंद जिले मे जितने बड़ा दागी उतना बड़ा पद मिल रहा निलंबन की जगह प्रोत्साहन।

वाह रे सुशासन।