गरियाबंद जिले मे संलग्नीकरण के तहत कार्य कर रहे शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त मूल संस्था वापस लौटने आदेश,परंतु कार्यालय मे बाबूगिरी कर रहे शिक्षकों के संलग्नीकरण समाप्ति नहीं।
गरियाबंद – गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने आज जिले के सभी पाँच विकासखंड शिक्षा अधिकारियों प्रधानपाठकों कों आदेश जारी कर शैक्षणिक संस्थाओं मे व्यवस्था के तहत शाला संचालन के दृष्टिगत शिक्षक विहीन एकल शिक्षकीय शालाओं मे व्यवस्था के तहत संलग्न किये गये शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त कर वापस मूल संस्था भेजने कार्यमुक्त करने का निर्देश जारी किया।परंतु जिला कलेक्ट्रेट के समग्र शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे बाबूगिरी कर रहे आधा दर्जन से अधिक व्याख्याताओं कों शाला वापस करने का कोई निर्देश आदेश जारी नहीं हुआ जिसका आम जनता कों इंतजार था।
