आज राजनांदगाव जिला मुख्यालय मे 10 बजे से बसंतपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल मे जिले के 4 ब्लाको के 248 सहायक शिक्षकों को कॉउन्सिलिंग के लिये बुलाया गया था.

IMG-20250602-WA0167

प्रिय

साथियों आप सभी को नमन

आज राजनांदगाव जिला मुख्यालय मे 10 बजे से बसंतपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल मे जिले के 4 ब्लाको के 248 सहायक शिक्षकों को कॉउन्सिलिंग के लिये बुलाया गया था.

शासन आनन फानन मे लिस्ट निकाल रही है आनन फ़ानन मे रिक्त स्थानों की सूची कल रात 12 बजे वायरल हुई ज़ब सुबह 9 बजे कॉउन्सिलिंग स्थल मे मै पंहुचा तो कल की सूची और आज की सूची मे अंतर पाया.

इस बात मै कॉउन्सिलिंग मे आये भाइयो को बता रहा था. तभी उन लोगो को बुलावा आया कि जो कॉउन्सिलिंग मे भाग लेना चाहते है वे अंदर आ जाए तो लगभग 90% साथी अंदर हो रहे थे.

उसी समय मै साथियों को समझाइस दिया कि भाइयो आप लोग शासन की मनसा को समझो

मेरे कोई साथी इस दौरान वीडियो और फोटो लिया जो वाइरल हुआ है.    इसी बीच कोई पुलिस वाले ने sdm साहब को सूचना देकर बुला लिये और Sdm साहब के निर्देश पर मुझे पुलिस की गाडी से बसंत पुर थाना ले जाकर बैठा दिया गया.

ज़ब पुलिस मुझे उठा रही थी तब मैंने साथियों को मेरे वीडियो बनाने की अपील किया लेकिन sdm साहब ने सबको वीडियो और फोटो खींचने से मना कर दिए 😃

सब लोग कॉउन्सिलिंग मे चले गए.

मुझे 10 से 4 बजे तक थाना मे बैठा दिया गया.

इस दौरान भाई मनीष मिश्रा, जाकेश साहू, वीरेंद्र दुबे, विवेक शर्मा जी(राजीम) , विष्णु शर्मा, छन्नू साहू, निलेश रामटेके,गीतांजलि साहू, मनीष बाबा, सुशील देवांगन, सुनील बघेल, अजय कड़व आदि साथियो का सहयोग प्राप्त हुआ और मुझे थाना से रिहा कराने मे महत्व पूर्ण भूमिका अदा किये.

हम संघठन वालो ने आखिरी दम तक लड़े

आप आम शिक्षकों का सहयोग नही मिला भाइयो

सब लोग अपनी अपनी शक्ति और शामर्थ से कार्य कर रहे है सर.

आग बुझाने वालो मे आज मेरे भी नाम जुड़ गया.

हम संघठन वाले बखूबी से विरोध कर रहे है

लेकिन अतिशेष हुए भाइयो को ही जल्दी से जल्दी कॉउन्सिलिंग मे भाग लेने की जल्दी है

तो कोई क्या कर सकता है.

अगर कोई कॉउन्सिलिंग मे नही जाएगा तो दुबारा कॉउन्सिलिंग करना पड़ता है.

आज के बाद संघ संगठन को दोष मत देना भाइयो.

सुशील शर्मा

     जिला उपाध्यक्ष 

शालेय शिक्षक संघ राजनांदगाव 

शिक्षक साझा मंच जिंदाबाद