बहिष्कार करो, बहिष्कार करो…..
राजनांदगाव जिला मे नियम विरुद्ध हो रहे युक्तियुक्त के कॉउंसलिंग का बहिष्कार कर पुरे प्रदेश को संदेश दिया जायेगा.
अभी तो ये अंगड़ाई है.
आगे और लड़ाई है.
आवाज दो, हम सब एक है.
कॉउन्सिलिंग बहिष्कार की सूचना
कल सभी शिक्षक संघो के पदाधिकारीगण सुबह 10-00 बजे जिला कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित होना है आगे की रणनीति सभी संघटन के पदाधिकारी मिलकर तय करेंगे|
कल ही 2 जून के कॉउन्सिलिंग का बहिष्कार करने के लिये प्रान्त के साझा मंच के संचालक गणो मे श्री वीरेंद्र दुबे जी, श्री मनीष मिश्रा जी, विकास राजपूत जी और जाकेश साहू व अन्य प्रांतीय पदाधिकारी राजनांदगाव 11.30 बजे पहुंचेंगे.
तब तक कल के कॉउन्सिलिंग मे किसी को भाग नही लेना है.
राजनांदगाव साझा मंच
विनीत
प्रेषक :- सुशील शर्मा
7869633001
