बिग ब्रेकिंग :- ऐलान ए जंग की घोषणा…

0
InShot_20250530_184859415

सरकार और शिक्षकों के बीच अब आर पार की सीधी लड़ाई….
16 जून से शाला प्रवेशोत्सव का संपूर्ण बहिष्कार….जिलों में काउंसलिंग का बहिष्कार …
राजधानी में संभाग स्तरीय क्रमिक आंदोलन भी होगा….
शिक्षक साझा मंच की आनलाइन बैठक में सर्व सम्मति से हुआ निर्णय…

रायपुर – युक्त युक्तिकरण, क्रमोन्नत वेतनमान, प्रथम सेवागणना और पदोन्नति में बीएड की अनिवार्यता खत्म करने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार और शिक्षकों के बीच ऐलान ए जंग की घोषणा हो गई है। शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ ने सरकार से दो टूक कह दिया है कि बस …. …. अब बहुत हुआ….. अब और बर्दास्त नहीं।
प्रदेश संचालक वीरेंद्र दुबे, केदार जैन, संजय शर्मा, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत, राजनारायण द्विवेदी और जाकेश साहू ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि युक्त युक्तिकरण का विरोध, धरना प्रदर्शन और मंत्रालय घेराव के बाद भी सरकार द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया का एक के बाद एक आदेश निकालने से प्रदेशभर के शिक्षकों में काफी ज्यादा आक्रोश निर्मित हो गई है। इसी परिपेक्ष्य में आंदोलन की आगामी रणनीति बनाने शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संचालक मंडल की आनलाइन बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें सभी जिलों के काउंसलिंग का खुला बहिष्कार करने, आगामी 16 जून से घोषित शाला प्रवेशोत्सव का संपूर्ण बहिष्कार करने, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में पोस्टर, कार्टून अभियान चलाने आदि का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।
शिक्षक साझा मंच के सभी प्रदेश संचालकों ने मंत्रालय और संचालनालय में बैठे शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर राज्य सरकार को गुमराह करने तथा प्रदेश के शिक्षक संगठनों के साथ बैठक किए बगैर एवं सलाह लिए बिना आनन फानन में गलत निर्णय लेकर प्रदेश के शिक्षकों को परेशान और प्रताड़ित करते हुए शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए विभाग के सभी अधिकारों को तत्काल बदलने एवं नए अधिकारियों को जिम्मेदारी देने की मांग की।
साथ ही राजधानी के धरना स्थल तूता में संभाग स्तरीय क्रमिक हड़ताल के लिए जिम्मेदारी भी तय की गई जिसके तहत सभी प्रदेश संचालक अपने अपने संभाग के आंदोलन के दिवस में हड़ताल में सम्मिलित होंगे। साथ ही संचालक चाहे तो प्रतिदिन या कोई भी दिन आंदोलन में सम्मिलित हो सकते है लेकिन संबंधित उनके संभाग की बारी में उन्हें उपस्थित रहना होगा। संभाग स्तरीय क्रमिक आंदोलन का संचालन संबंधित संभाग के संभाग व जिला संचालकों द्वारा सामंजस्य बनाकर किया जाएगा।
आनलाइन बैठक में शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, केदार जैन, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत, राजनारायण द्विवेदी, कृष्णकुमार नवरंग, जाकेश साहू, भूपेंद्र सिंह बनाफर, शंकर साहू, भूपेंद्र गिलहरे, चेतन बघेल, गिरीश केशकर, कमल दास मुरचले, प्रीतम कोशले, विक्रम राय, विष्णु प्रसाद साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें