आकाशीय बिजली की चपेट मे महिला पंच की दर्दनाक मौत

0
IMG-20250530-WA0041

कापू – प्रकृति का क्रोध कभी-कभी जीवन की सबसे शांत पलों को भी त्रासदी में बदल देता है। कुछ ऐसा ही हृदयविदारक दृश्य रायगढ़ ज़िले के कापु ब्लॉक के ग्राम मेंडरीढाप में देखने को मिला , जब आसमान से गिरी बिजली ने एक महिला की जीवनलीला समाप्त कर दी। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार 29 मई 26 दिन गुरुवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे, ग्राम की निवासी कौशल्या माझी पति गुड्डू मांझी जो कापु पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 की पंच भी थी। आज अपने पति गुड्डू माझी के साथ खेत में धान की कटाई कर रही थी, उसी समय अचानक से मौसम ने करवट बदल ली। और वहीं आसमान में काले बादल छा गए और बिजली कि चमक के साथ तेजी से बारिश होने लगी । अकाशीय बिजली की चमक देख खेत में काम कर रही कौशल्या माझी सहित चार लोग काम छोड़ सिर पर लकड़ी का गट्ठा लेकर घर के लिए निकल पड़े। महुआ के पेड़ के पास पहुँचे थे उसी समय अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कौशल्या माझी के ऊपर गिर गई। और बिजली की चपेट में आने से कौशल्या माझी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य तीन लोग हल्के चपेट में आने के कारण अचेत हो गए थे । कुछ समय बाद जब साथी महिलाओं को होश आया तो उन्होंने कौशल्या को मृत अवस्था में पाया। घटना की सूचना तुरंत कापु थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कापु अस्पताल पहुँचाया, जहाँ पोस्टमार्टम कर शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। कौशल्या माझी का जाना पंचायत के लिए अपूरणीय क्षति मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें