गरियाबंद पुलिस द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” चुना गया।

0
IMG-20250522-WA0115

माह अप्रेल 2025 विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को दी गई प्रशस्ति पत्र ।

विवरण – इस पहल के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को ” *कॉप ऑफ द मंथ* ” चुना जाता है।

माह अप्रेल 2025 में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी प्रधान आरक्षक 86 थानेश्वर वर्मा थाना पांडुका के द्वारा थाना गरियाबंद क्षेत्र अंतर्गत छिन तालाब के पास एक वृद्ध व्यक्ति से 01 लाख रुपए का लूट कर फरार आरोपी को पकड़ने में विषेश भूमिका रही। इसी क्रम में आरक्षक 697 प्रवीण वर्मा थाना मैनपुर के द्वारा 23 किलो ग्राम गांजा के साथ 04 आरोपी को पड़ने में विशेष भूमिका रही, आरक्षक क्रमांक 121 परमानंद साहू थाना फिंगेश्वर के द्वारा ग्राम मंदबाय से 105 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका रही, आरक्षक क्रमांक 222 कमल नारायण साहू थाना राजिम के द्वारा अपने सूझबूझ से बलात्कार/पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में पीड़िता की दस्तयाबी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने में विशेष भूमिका रही।

कॉप ऑफ द मंथ इस पहल के माध्यम से माह में सराहनी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। जिससे अधिकारी/कर्मचारियों में उत्साह बनी रहती है। यह पहल आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *