गरियाबंद पुलिस द्वारा मैनपुर में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ” जागरूकता कार्याक्रम का किया गया आयोजन।

कार्यक्रम के दौरान मैनपुर से देवभोग रोगई में हेलमेट रैली निकाली गई।
छत्तीसगढ़ी कलाकर आकाश एवं ज्योत्सना के द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों का पालन के संबंध में संदेश दिये।
कार्यक्रम के दौरान आरटीओ के द्वारा लर्निंग लायसेंस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र जाँच शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम के दौरान राहवीर, महिला कमाण्डों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।
विवरण – आज दिनांक 19.05.2025 को पुलिस अधीक्षक निखील राखेचा व अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर विकास पाटले के द्वारा मैनपुर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्याक्रम का मुख्य उदे्श्य लगातार सड़क दूर्घटनाओं के कारण प्रति-दिन कई जाने जा रही है। इस सड़क दूर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का आमजन को संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का शुरूवात हेलमेट रैली से किया गया। हेल्मेट रैली मैनपुर से देवभोग रोड़ तक निकाली गई। रैली के दौरान बिना हेलमेट मोटर सायकल चलाने वालों को हेलमेट वितरण एवं हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने वालों को पूष्पगुच्छ भेंट किया गया। यातायात के नियमों को लोगें तक पहुचाने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं का पेंटिंग प्रतियोगिता कराया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक मंचन कर लोगां को यातायात नियमों का पालन करने व सावधानी पूर्वक दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चलाने का संदेश दिया गया। रायपुर से आये छत्तीसगढ़ी कलाकार आकाश सोनी एवं ज्योत्सना ताम्रकार के द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए आमजनों से अपील किये। कार्यक्रम के दौरान आरटीओ विभाग के द्वारा लर्निंग लायसेंस एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नेत्र जाँच का शिविर लगाया गया।
आमजन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक निखील राखेचा के द्वारा सभी से अपील करते हुए कहा गया कि *‘‘ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’*। हम जब भी सड़क पर वाहन चलाते हुए चले तो सुरक्षा को विशेष ध्यान में रख कर चले। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का धारण करें, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहन कर चलाये। मालवाहक गाडियों पर कभी भी सवारी न बैठाये, शराब सेवन एवं अधिक स्पीड में वाहन कभी न चलाये। केवल पुलिस व चालान के डर से यातायात नियमों का पालन करना उचित नही है। आपका जीवन अनमोल है। इसे यू ही ना गवाएं। आप सुरक्षित है तो आपका परिवार सुरक्षित है। हमे सड़क दूर्घटनाओ में कमी लाना है। जो आप सभी के सहयोग से संभव हो सकता है।