विद्युत विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 60 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गया गिरफ्तार ।

0
IMG-20250517-WA0129

आरोपी पूर्व में गरियाबंद जिले में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ रह चुका है। वर्तमान में बलौदाबाजार जिले में विद्युत विभाग में कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ है । 

विवरण – दिनांक 14/05/2025 को प्रार्थी महेंद्र साहू के द्वारा लिखित आवेदन पेश कर थाना पांडुका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी कुलेश्वर कुमार साहू (विद्युत विभाग बलौदाबाजार में कार्यपालन अभियंता ) के द्वारा प्रार्थी से एवं उनके परिवार के सदस्यों एवं जान पहचान के लोगों से विद्युत विभाग के अलग-अलग पदों में नौकरी लगने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर 60 लाख रुपए का धोखाधड़ी किया। आवेदन जांच में प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 318(4), 336(3) 338,340 (2) bns का घटित करना पाए जाने से आरोपी कुलेश्वर कुमार साहू के विरुद्ध धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज तैयार करना,का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।प्रकरण में फरार आरोपी लोकेश्वर कुमार साहू को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा विगत तीन वर्षों से ऑनलाइन जुआ खेलने एवं जुआ में बहुत ज्यादा पैसा हार जाने से उधारी हो जाने की बात बताई गई। हारे हुए रकम की भरपाई हेतु आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं उनके रिश्तेदारों को विद्युत विभाग में नौकरी लगाने के नाम से 60 लख रुपए नगद लेना एवं फर्जी नियुक्तिपत्र देने की बात आरोपी द्वारा कबूल किया गया है। आरोपी को 14/05/2025 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लेकर लगातार पूछताछ किया गया था। जिसमें आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, सीपीयू,bolero वाहन, ऑनलाइन गेमिंग के दस्तावेज, प्रार्थी से प्राप्त नकद राशि में से 40000 नकद को जप्त किया गया है पुलिस रिमांड समाप्त होने पश्चात आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

कुलेश्वर कुमार साहू पिता धन्न्नू लाल साहू उम्र 42 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हटकेश्वर धमतरी थाना अर्जुनी जिला धमतरी।

जप्त समाग्री –

फर्जी नियुक्ति पत्र,40 हजार नगद, बोलेरो वाहन, लैपटॉप, मोबाइल, ऑनलाईन गेमिंग के दस्तावेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें