तमनार थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकलकर सामने आई है जिसमे ट्रेक्टर पलटने से 1 मासूम बच्चे की मौत होगा गई है वही मृतक बच्चे कि माँ घायल हो गई है।

0
IMG-20250517-WA0102

कसडोल –  तमनार थाना के कसडोल गांव के घाटोरिया मंदिर के पास हुआ हादसा हुआ है घायलों का ईलाज तमनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है ट्रेक्टर कसडोल गांव के गणेश साहू का बताया जा रहा है। बहरहाल तमनार पुलिस पुरे मामले कि जाँच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बसंत धनवार ट्रेक्टर चला रहा था ट्रेक्टर में साथ में बसंत कि पत्नी अहिल्या धनवार उम्र 38 वर्ष और बच्चा तरुण धनवार उम्र 2 वर्ष बैठे थे। कसडोल रोड में ट्रेक्टर अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे ड्राइवर बसंत के 2 वर्षीय बेटे तरुण कि मौत होगा गई है वही बसंत कि पत्नी अहिल्या को हाँथ मे चोट लगी है जिसका तमनार हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य खबरें