राजनांदगाव जिले के कक्षा 12 वी के टॉप टेंन विद्यार्थीयों को आज विधानसभा अध्यक्ष श्री रमन सिंह जी ने ग्राम टेडेसरा मे एक सम्मान समारोह मे सम्मान किया।
राजनांदगाव – ज्ञात हो कि राजनांदगाव के टॉप 10 बच्चों मे सुरगी हायर सेकेण्डरी स्कूल के 03 बच्चों ने टॉप टेंन मे स्थान बनाकर पुरे जिले मे सुरगी स्कूल का नाम रोशन किया है. जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार बघेल, प्राचार्य श्री N K साहू को बहुत बहुत बधाई हो. सुरगी स्कूल से कु. आकाँक्षा जैन, कु. सिमरन देशमुख और कुमारी लेखनी ने टॉप टेंन मे स्थान बनाया है.
सभी व्याख्याता और बच्चों व माता पिता को बधाई हो.

