सरस्वती शिशु मंदिर घरघोड़ा के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम।

IMG-20250510-WA0148

घरघोड़ा :: सरस्वती शिशु मंदिर घरघोड़ा के हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं में कुल 29 भैया/बहन शामिल हुए थे उनका परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा जिसमें बहन=सुरभिसिंह उइके 95.33 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की , भैया =सुमित यादव 94.66 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान बहन=लक्ष्मी रविरंजन 90 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान बहन=चंचल पैंकरा 87.83 प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान बहन=सकीना परवीन 87.33 प्रतिशत के साथ पंचम स्थान भैया=आयुष केशरी 86 प्रतिशत के साथ षष्ठम स्थान बहन=दिशा साहू 82.83 प्रतिशत के साथ सप्तम स्थान भैया=खेमराज चौधरी 79.33 प्रतिशत के साथ अष्टम। स्थान बहन=चीना बेहरा 77.16 प्रतिशत के साथ नवम और बहन तनीशा भगत 71 प्रतिशत के साथ दशम स्थान प्राप्त किये कक्षा दशम के भैया/ बहनों के इस सफलता के लिए पूरे विद्यालय परिवार की ओर से   अध्यक्ष जनेश्वर मिश्रा व्यवस्थापक सुनील ठाकुर और समिति सदस्यों, प्राचार्य देव नारायण पटेल और सभी दीदी और आचार्य जी नेढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं ।