Breaking – मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर. : माथमौर में लगे चौपाल में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं।
कुवांरपुर में 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
पीएमजीएसवाई के अंतर्गत फुलझर से चंदेला तक सड़क निर्माण होगा ।
तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर, परपर टोला से चंदेला तक सड़क निर्माण किया जाएगा ।
कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की घोषणा ।
राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए लगेगा कैम्प।
माथमौर में सामुदायिक भवन की स्वीकृति।
