मुसाफिर (अजनबी रोल) डेटाबेस तैयार करने हेतु गरियाबंद पुलिस ने लिया बैठक।

IMG-20250505-WA0145

नगर पंचायत राजिम के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के बीच चर्चा में, मुसाफिर की सूचना थाना में देने हेतु निर्णय ।

विवरण – गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में एसडीओपी गरियाबंद निशा सिन्हा व थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत लाल साहू के द्वारा आज दिनांक 05.05. 2025 को थाना राजिम में नगर पंचायत राजिम के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ मिलकर मुसाफिर (अजनबी रोल) का सीसीटीएनएस के माध्यम से थाना स्तर पर डेटा बेस तैयार करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान नगर पंचायत राजिम के सभी वार्ड पार्षदों को बुलाकर अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में आने वाले मुसाफिर (अजनबी) की सूचना पूरा बायोडाटा के साथ थाने में देने के संबंध में बताया गया। मुसाफिर (अजनबी रोल) तैयार करने से अपने थाना क्षेत्र एवं अपने आसपास के व्यक्तियों की जानकारी के साथ उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी इकट्ठा किया जा सकता है। जिसके माध्यम से अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आए हुए मुसाफिर (अजनबी रोल) का सही रूप से थाना स्तर पर सीसीटीएनएस के माध्यम से डाटा संधारण किया जा सके। जिसका निकट भविष्य में उपयोग में लाया जा सकता है।