गरियाबंद ब्रेकिंग : सुराज तिहार पर डीईओ ने शिक्षक के आवेदन का किया झूठा निराकरण ,फर्जी हस्ताक्षर कांड के बाद झूठ परोसते बेनकाब डी ई ओ ए के सारस्वत शासन की हों रही छबि धूमिल।

GARIYABAND

गरियाबंद ब्रेकिंग : सुराज तिहार पर डीईओ ने शिक्षक के आवेदन का किया झूठा निराकरण ,फर्जी हस्ताक्षर कांड के बाद झूठ परोसते बेनकाब डी ई ओ ए के सारस्वत शासन की हों रही छबि धूमिल।

गरियाबंद। जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद के कारनामे आये दिन देखने सुनने क़ो मिलते रहते है। कभी जिला शिक्षा अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से जाँच प्रतिवेदन भेजने वाले अधिकारी अब पदोन्नति उपरांत पदस्थापना संशोधन की माँग करने वाले शिक्षक नेता के सुराज तिहार के आवेदन पर झूठ लिख कर दे दी।
अवगत हों की गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत उच्च प्रशासनिक संरक्षण मे मातहत शिक्षक के साथ भेदभाव पर तुला हुआ है।


सहायक शिक्षक इदरीश खान की पदोन्नति प्राथमिक प्रधान पाठक के रूप मे गत नवंबर माह मे हुई पदोन्नति हेतु पदस्थापना के लियॆ दिनांक 6-11-24 क़ो काउंसिलिंग आयोजित हुई जिसमें गरियाबंद ब्लॉक के 36रिक्त पदों के विरुद्ध 6स्थान क़ो दिखाया गया विकल्प के अभाव मे श्री इदरीश खान ने स्थान से असहमति दी और सभी रिक्तियों क़ो दिखाने क़ो कहा परंतु नहीं दिखाए श्री इदरीश खान क़ो पुनः 14-11-24क़ो काउंसिलिंग का अवसर दिया इस दौरान इदरीश खान का सड़क दुर्घटना हों गया जिसमें पैर के पुराने सर्जरी खुल गयी और अस्थायी दिव्यांग हों गया इस कारण 14-11-2024 क़ो आयोजित काउंसिलिंग मे उपस्थित होने मे असमर्थता व्यक्त करते हुये आवेदन दिया पुनः स्वास्थ्य होने उपरांत काउंसिलिंग मे उपस्थित होने का लेख किया डीईओ गरियाबंद ने पुनः 22-11-2024क़ो री काउंसिलिंग आयोजित की जिसमें उपस्थित होकर अपने दिव्यांगता क़ो देखते हुये दिव्यांग प्रमाण पत्र की प्रति लगा कर अभ्यावेदन प्रस्तुत किया परंतु इनके अभ्यावेदन पर कोई सुनवाई नहीं करते हुये प्रशासनिक आधार पर पदस्थापना जंगल क्षेत्र पिपलाकन्हार मे कर दी ।


वहीं पदोन्नति उपरांत पदस्थापना संशोधन हेतु इदरीश खान ने माननीय हाईकोर्ट मे दायर याचिका व उच्च कार्यालय मे पत्र व्यवहार का हवाला देते हुये निराकरण तक पदभार ग्रहण तिथि मे वृद्धि करने का अभ्यावेदन दिनांक 2-12-24क़ो दिया वहीं आयुक्त निशक्त जन छत्तीसगढ़ व संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद क़ो निर्देश भेंज कर दिव्यांगता के आधार पर कार्यवाही करने पत्र भेजा परंतु डीईओ ने उच्च कार्यालय के आदेश निर्देश पर कार्यवाही ना कर ना आवेदक शिक्षक क़ो उसके पत्र पर कोई कार्यवाही की सूचना देना उचित नहीं समझा।
अब जब सरकार ने सुराज तिहार 2025 का आयोजन किया तो आवेदक ने अपने लंबित पदस्थापना संशोधन पर कार्यवाही की माँग की तो झूठा निराकरण कर आवेदक के पदोन्नति क़ो पदोन्नति नियम के कंडिका 05के तहत पदभार ग्रहण नहीं करने व दिव्यांगता के दस्तावेज काउंसिलिंग व आदेश दिनांक तक प्रस्तुत नहीं करने का लेख कर पदोन्नति से रोक दिया वहीं इस प्रकार की एक पक्षीय कार्यवाही कर व्यक्तिगत दुर्भावना के तहत पदोन्नति स्वमेव समाप्त का लेख कर झूठा निराकरण कर दिया।
वहीं सरकार के इस महती अभियान मे अफसर निराकरण करने की जगह झूठा पत्र भेंज कर अभियान के सार्थकता क़ो कलंकित कर दिये।


इस संबंध मे हमने शिक्षक इदरीश खान से उनका पक्ष जाना तो उन्होंने बताया की डीईओ कार्यालय ने मेरे सुराज अभियान मे प्रस्तुत निराकरण पत्र मे झूठ लिखा है मेरे द्वारा काउंसिलिंग दौरान और आदेश दिनांक समय सीमा मे 13-11-2024 क़ो दिव्यांग प्रमाण पत्र बना 18-11-24क़ो अभ्यावेदन दिया पुनः 22-11-24क़ो दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित अभ्यावेदन दिया व कार्यभार ग्रहण तिथि बढ़ाने 10दिन बाद 2-12-24क़ो अभ्यावेदन दिया जिसका किसी प्रकार उल्लेख नहीं है ना ही इन अभ्यावेदन क़ो निरस्त करने के संबंध मे मुझे कोई सूचना दी जब लंबित अभ्यावेदन पर कार्यवाही के लियॆ सुराज तिहार मे आवेदन दिया तो पदोन्नति स्वतः निरस्त होने का उल्लेख कर दिया जबकि मेरे दर्जनों अभ्यावेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की ना ही कोई सूचना दी।