भाजपा के कद्दावर नेता एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, श्री नारायण चंदेल जी को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जांजगीर ने युक्तिकरण पर आवश्यक सुधार के लिए दिया ज्ञापन ।

IMG-20250502-WA0142

जांजगीर – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जांजगीर में जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर के निर्देशानुसार कार्यकारी जिला अध्यक्ष विवेक राठौर के नेतृत्व में श्री नारायण चंदेल जी को युक्तिकरण में आवश्यक सुधार सुझाव के साथ ज्ञापन दिया गया, जिसमें बिंदुवार सभी चीजों को इंगित किया गया है,कि किस प्रकार प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षा में प्रधान पाठक के पद समाप्त किया जा रहे,हैं एवं विषय शिक्षक के रूप में मानकर प्राथमिक शिक्षा में 60 दर्ज पर केवल दो शिक्षक वर्तमान युक्ति युक्तकरण में नियम है,जिसमें शिक्षा गुणवत्ता विहीन हो जाएगी, ठीक इसी प्रकार माध्यमिक शाला में भी सभी विषय के विशेषज्ञ शिक्षक नहीं रहेंगे,सेटअप 2008 के आधार पर प्रदेश में हजारों पदोन्नतिया की गयी, एवं सेटअप के आधार विद्यालय में शिक्षकों की पद स्थापना रखना चाहिए, उसके बाद भी अगर शिक्षक अतिशेष की स्थिति में है तो उनको युक्तिकरण करना चाहिए, विद्यालय में शिक्षकों की संख्या को कम करते हुए सेटअप से छेड़छाड़ नहीं किया जाना चाहिए, अच्छी गुणवत्ता के लिए पर्याप्त शिक्षक होने चाहिए आज के इस विज्ञापन कार्यक्रम कार्यकारी जिला अध्यक्ष विवेक राठौर कोषाध्यक्ष दिलीप भारती,जांजगीर अध्यक्ष आशीष सिंह, धीरेंद्र राठौर, विजय राठौड़ उपस्थित थे।