चलित मोबाइल यूनिट वैन में मिलने वाली दवाई बहूत कारगर – सुशील शर्मा।

IMG-20250502-WA0079

राजनांदगाव – जिले मे हर दिन किसी न किसी मुहल्ले मे चलित मोबाइल यूनिट वैन मे बैठ कर डॉक्टर लोग शासन की योजना के तहत दवाई देते है.  यह दवाई बहूत कारगर होता है.कल से मेरा पेट दर्द के साथ मरोड़ हो रहा था. लोकल घरेलू इलाज पहले किया, तबियत ठीक नही हुई तो इस चलित मोबाईल वैन मे जाकर इलाज करवाया इनके टेबलेट को खाने के 15 मिनट बाद मेरा पेट दर्द और मरोड़ ठीक हो गया.

     जय हो छत्तीसगढ़ सरकार

 

 

      सुशील शर्मा

        जिला उपाध्यक्ष 

शालेय शिक्षक संघ राजनांदगाव