सरकार को साधुवाद……

शिक्षा कर्मी प्रथा की शुरुआत मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्य मंत्री दिग्विजय सिँह ने 1995 मे की थी. उस समय शिक्षा कर्मी वर्ग 3 अप्रशिक्षित को मात्र 500, व प्रशिक्षित को 600 रु मानदेय दिया जाता था । शिक्षा कर्मी वर्ग -2 को 700 व 800 रु व शिक्षा कर्मी वर्ग-1 को 1000 व 1200 रु मासिक अल्प मानदेय दिया जाता था
शिक्षा कर्मियों को साल मे केवल दो बार मानदेय दीवाली व होली के पहले दिया जाता था.कभी कभी तो दीपावली और होली के समय मे अलाटमेंट के अभाव मे मानदेय नही मिलता था जोगी शासन मे सन 2002 मे संविदा शिक्षक की भर्ती की गई थी।
लेकिन जोगी जी भी शिक्षा कर्मियों की दशा को नही सुधार सके उलटे 2003 मे जब शिक्षा कर्मियों ने हड़ताल किया तो शिक्षा कर्मियों के ऊपर खूब डंडा बरसा कर जेलों मे डाल दिया गया था
यही जोगी सरकार का पतन का कारण बना.हम शिक्षा कर्मी लोग भी चुप नही बैठे रहते थे समय समय पर अपनी सेवा शर्तो, वेतन, नियमितीकरण, छटवा वेतन मान व संविलियन के लिए हर साल हड़ताल करते रहते थे.
. शिक्षा कर्मियों के लिए पहली बार शौगात 2011 मे वीरेंद्र दुबे, केदार जैन, चन्द्रदेव राय जी के “”संघर्ष समिति “”के नेतृत्व मे एक लाख शिक्षा कर्मी सड़को मे उतर गए तब सरकार ने एक रात मे शिक्षा कर्मियों के हित मे 11 आदेश निकाली थी
एक बार पुनः 2012 मे 38 दिन का बड़ा आंदोलन हुआ जहाँ भाजपा सरकार ने 6वा वेतन मान दिया।ज़ब से छत्तीसगढ़ मे “भाजपा की सरकार “”बनी तब से शिक्षा कर्मियों को छुट्टी की पात्रता, पदनाम परिवर्तन, मानदेय की जगह वेतन भत्ते मिलने प्रारम्भ हुआ.
लेकिन हम शिक्षा कर्मियों का संघर्ष अभी भी थमा नही. दो, चार संघ ठन को छोड़कर 2018 “”शिक्षक संघर्ष मोर्चा”” के बैनर तले जोरदार हड़ताल प्रारम्भ हुआ और भाजपा सरकार के सहृदय मुख्य मंत्री ने हम सब को शिक्षा विभाग मे संविलियन कर कांग्रेस सरकार के काले अध्याय का अंत किया.
आज भाजपा सरकार के समस्त मंत्रियो जिसमे श्री op चौधरी जी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने वही शिक्षा कर्मियों को आज प्रिंसिपल के पद मे प्रमोशन कर हमारे काले अध्याय का अंत किया.
जिसके लिए “”मै सुशील नारायण शर्मा”” जिला उपाध्यक्ष- शालेय शिक्षक संघ राजनांदगाव सरकार का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं.और शासन से मांग करता हूं कि 2018 मे संविलियन के समय जो वर्ग 3 के वेतन मे वेतन विसंगति हो गई थी उसे सुधार करते हुए हमें हमारी 1998 से सेवा ग़ड़ना करने की कृपा करेंगे.
जिससे भाजपा सरकार का नाम भविष्य मे सुनहरे अक्षरों मे लिखा जाएगा.हमें विष्णु देव सरकार से आशा ही नही वरन पूर्ण विश्वास है कि “” सेवा ग़ड़ना “” करते हुए पुरानी पेंशन का लाभ देंगे।
सुशील शर्मा
जिला उपाध्याय
शालेय शिक्षक संघ राजनांदगाव