प्राथमिक शाला डुंडेरा में मनाया गया “अंगना म शिक्षा “कार्यक्रम।

पढ़त छत्तीसगढ़, बढ़त छत्तीसगढ़
अंगना मां शिक्षा के तहत आज शाला में माता उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया ,प्रधान पाठक सुनील कुमार शर्मा ने उपस्थित माताओ को बताया गया कि किस प्रकार छोटे-छोटे बच्चों को घर परिवेश में उपलब्ध संसाधनों के द्वारा घर में ही शिक्षा में सहयोग किया जा सकता है माता को स्कूल रेडीनेस के तहत भाषा ज्ञान के साथ-साथ गणित में कम _ज्यादा दूर _पास आगे_ पीछे ऊपर _नीचे अंदर _बाहर हल्का _भारी पतला _मोटा पहले_ बाद खट्टा _मीठा एवं गणितीय आकृति जैसे संख्या पूर्ण अवधारणा से परिचित किया जा सकता है इस कार्यक्रम में विशेष मार्गदर्शन विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन प्राचार्य के .के. साहू संकुल समन्वयक आलोक मसीह नोडल अधिकारी प्रमिला यादव रहा तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित सहायक शिक्षक इतवारी न कोमरे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरल पांडे ग्राम पंचायत पंच रश्मि पांडे ,पूजा मानिकपुरी ,गेंद बाई ,ललिता बाई ,संतोषी बाई, हेमीन बाई ,वर्षा देवांगन ओ मप्रदा ,उषा बाई, नगेश्वरी, तथा कामिन बाई आदि माताएं उपस्थित रहे l