समर क्लास के दोहरे आदेश का विरोध कर cm के नाम सौपे ज्ञापन – जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा।

IMG-20250425-WA0160

राजनांदगांव  –  प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है।सभी बच्चों से आग्रह है कि तेज धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें एवं छुट्टियों का आनंद लें।

मुख्यमंत्री जी, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी की बातों की कोई अहमियत और कद्र नही अधिकारियों की नजर में जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर समर कैंप आदेश निकालकर आदेश स्थगित कर देते है अवर सचिव ग्रीष्मकालीन अवकाश आदेश में हस्ताक्षर करते है फिर सचिव ग्रीष्मकालीन समर कैंप आदेश में हस्ताक्षर करते है मुख्यमंत्री जी बच्चों को घर मे छुट्टियों का आनंद लेने बोले है….इसी से समझिए कर्मचारियों और शिक्षको के ऐसे ही कई मामलो और फैसलों में किस तरह गुमराही और फ़ाइल आगे न बढ़ाने का काम किया जाता होगा।

एक तरफ शासन गर्मी को देखते हुए स्कूलों की समय से पहले छुट्टी कर दी है. कि किसी बच्चे को लू न लग जाए.

*दूसरे तरफ शासन फिर समर केम्प का आयोजन करवा रही है.*

*ये दोहरा आदेश मुझे तो समझ नही आया.*

*ac हॉल मे बैठकर ये आदेश निकालने वाले अधिकारी ही बता सकते है.*